इंद्रजीत सचदेवा बने जनसेवा ड्राइवर पार्टी के दिल्ली सचिव और नरेला विधानसभा के प्रभारी

ऑटो विंग के प्रदेश अध्यक्ष का भी मिला प्रभार, अनिल जैन बने विठला विधानसभा के अध्यक्ष, दिल्ली के ऑटो विंग का उपाध्यक्ष भी किये गए घोषित, दिल्ली में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई विभिन्न जिम्मेदारियां 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली।  दिल्ली के जन सेवा ड्राइवर पार्टी ऑफिस में एक बैठक  का आयोजन किया गया, बैठक में पार्टी का विस्तार किया गया कई सदस्य को शामिल कर उन्हें पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी भी दी गई। इस अवसर अपर इंद्रजीत सचदेवा को दिल्ली प्रदेश के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई और नरेला विधानसभा का प्रभारी भी घोषित किया गया। इसके साथ साथ उन्हें दिल्ली के ऑटो विंग का अध्यक्ष भी घोषित किया गया और उन्होंने पूरी इमानदारी मेहनत और प्रतिबद्धता से जन सेवा ड्राइवर पार्टी के लिए दी गई अपनी जिम्मेदारियों को जी जान से पूरी कर उन्हें निभाने का भी वादा किया।
इसके साथ साथ अनिल जैन जी को विठला विधानसभा का अध्यक्ष घोषित करते दिल्ली के ऑटो विंग का उपाध्यक्ष घोषित किया गया, और उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा निभाते हुए हुए वार्ड 27 एन से MCD प्रत्याशी भी घोषित किया गया और उन्होंने भी पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पार्टी के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। जिसमें मनोज यादव जी  जनसेवा ड्राइवर पार्टी की तरफ से उनको वार्ड 24 एस से अध्यक्ष बनाया गया और साथ-साथ वार्ड 24एस से mcd प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी के साथ साथ उत्तरी दिल्ली से वार्ड 2 N से राहुल जी को अध्यक्ष घोषित किया गया और उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी और जन सेवा ड्राइवर पार्टी के प्रति अपनी पुरी प्रतिबद्धता से कार्य करने का वादा किया और श्रीमान जावेद जी को ऑटो ड्राइवरों के प्रति उनके कार्यों को देखते हुए जन सेवा ड्राइवर पार्टी की तरफ से उन्हें दिल्ली ऑटो विंग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। खालिद अली को चालक समाज के लिए उनकी समर्पित भावना को देखते हुए जन सेवा ड्राइवर पार्टी की तरफ से उन्हें जाकिर नगर से वार्ड 100s का अध्यक्ष घोषित किया गाय।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से ऑटो समाज के लिए समर्पित भावना को देखते हुए जन सेवा ड्राइवर पार्टी की तरफ से राजु जी को पटपड़गंज विधानसभा में ऑटो विंग का अध्यक्ष घोषित किया गया। हर मीटिंग में शामिल और ड्राइवर समाज के प्रति जागरूकता को देखते हुए शुभम जी को ग्रेटर नोएडा से जनसेवा ड्राइवर पार्टी की तरफ से पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता घोषित किया गया। इसके साथ साथ रोहतक से आए हुए अरविंद का फरीदाबाद से सरोज और उनकी टीम का बुराड़ी से आई हुई राजीव जी की टीम का दिल्ली के कुंडली टीम को लेकर पहुंचे हुए कमला प्रसाद जी का नांगलोई से पंकज सक्सेना जी साकेत से राजेश जी छतरपुर से नरेश जी विकास नगर से वीर सिंह जी दिल्ली कराला से नरेश जी, गुड़गांव से बादशाहपुर के अध्यक्ष करनजीत सिंह जी और अन्य सदस्य और गणमान्य मेंबरों को सम्मान सहित धन्यवाद करते हुए और सभी का मीटिंग में आने और पार्टी का विस्तार और प्रचार करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद करते हुए दिल्ली अध्यक्ष श्री तजिन्दर सिंह जी ने मीटिंग का समापन किया।
उधर
जनसेवा ड्राइवर पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष तजिंदर सिंह से मिले फ्रेंच जर्नलिस्ट  :  उधर जनसेवा ड्राइवर पार्टी की मीटिंग के दौरान फ्रेंच जर्नलिस्ट ( एल्बन के Alban kah) भी पहुंचे। इस अवसर पर इन लोगों ने जनसेवा ड्राइवर पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष तजिन्दर जी से और उनकी टीम से मुलाकात की। इस अवसर परर ड्राइवर समाज के बारे में काफी सारी बातचीत हुई और उनको जानकारी उपलब्ध करवाई गई, जिसके बाद उन्होंने तजिन्दर सिंह जी की टीम से एक ड्राइवर को जोकि एप बेस्ड कंपनी के सताए हुए ड्राईवर है उनको  साथ लेकर उनके हालातों  करोना काल में उनके बीते हुए समय और मौजूदा समय में उनके साथ क्या-क्या घट रहा है। ऐप बेस्ट कंपनियां कमीशन के नाम पर किस तरह डायरो का शोषण कर रही है। इन सभी चीजों को लेकर उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जो जल्द ही इंडिया के साथ-साथ फ्रांस में भी सोशल मीडिया पर प्रदर्शित की जाएगी जाएगी।

Related Posts

मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

 ग्रामीण इलाकों को शहरी सुविधाओं से जोड़ने की…

Continue reading
मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

 ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण को मिली नई रफ्तार पटना।…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

  • By TN15
  • May 14, 2025
पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

  • By TN15
  • May 14, 2025
लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

झाड़ियों से जीवन तक

  • By TN15
  • May 14, 2025
झाड़ियों से जीवन तक

मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

  • By TN15
  • May 14, 2025
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

  • By TN15
  • May 14, 2025
बन्दरा में 84 नवचयनित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान पत्र वितरित

पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

  • By TN15
  • May 14, 2025
पूर्वी चंपारण में अब तक 1428 ग्राम संगठनों में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम