Independence Day : पानी की लहरों के बीच नदी में फहराया तिरंगा, बोले-PM मोदी- इस जज्बे को प्रणाम

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, तो वहीं खंडवा के तैराक युवाओं ने इस अभियान को अनोखे ढंग से मनाया। खंडवा के इस तैराक दल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सराहना भी की है।

दरअसल खंडवा यह तैराक दल रोज नदी में तैर कर शरीर को फिट रखने का गुर सिखाता है। तैराकी करने वाले इस समूह ने इस बार आजादी का जश्न मनाके के लिए नदी में तैरते हुए तिरंगा फहराया। इतना ही नीं तैराकी करते हुए इस दल ने बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो खंडवा स्थित नागचुन तालाब और अबना नदी का है। वीडियो में पानी के बीच तिरंगे झंडे को फहराया जा रहा है, साथ ही पानी के अंदर ही तिरंगे को सलामी भी दी जा रही है। ये लोग खंडवा के लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य हैं। उनके इस प्रयास की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह को दर्शाता है। लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य और शिक्षक कारण सिंह सिसोदिया ने बताया कि हमने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव को लेकर कुछ अलग करने की कोशिश की थी। हमारी इस कोशिश को प्रधानमंत्री जी ने सराहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *