The News15

पी,डी,ए, पखवाड़ा मे जनसमर्थन सपा के बढ़ते कदम : लाखन पाल

Spread the love

चाँदपुर (बिजनौर ) समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी के नेतृत्व मे शामली जिले के नेताओं द्वारा सपा के प्रदेश सचिव डा. लाखन पाल (पूर्व मंत्री सपा )के आवास पर जाकर गुलदस्ता भेंट कर मुलाक़ात की, सपा के प्रदेश सचिव डा. लाखन पाल ने कहा की आज जिस प्रकार पी.डी.ए पखवाड़ा मे दलित मुस्लिम ओर अन्यपिछड़ा वर्ग का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जो 2027 मे सपा के बढ़ते कदम के स्वरुप प्रदेश मे सरकार बंनाने जा रही है, सपा नेता राशिद मलिक ने डा. लाखन पाल को बाबा भीमराव अम्बेडकर, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव, एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक साथ छाया चित्र देकर सम्मानित किया,साथ रहें इकराम राव ( जिलाध्यक्ष मजदूर सभा सपा शामली )मो. हम्माद,सुवेब मलिक!!