Delhi MLAs Salary : 54 हज़ार के बजाय अब मिलेंगे 90 हज़ार
Delhi MLAs Salary : दिल्ली सरकार के विधायकों के सेलरी में इज़ाफ़ा हुआ है। सरकार ने सदन में सेलरी बढ़ाने को लेकर बिल पेश किया जिसे एकमत से पारित कर दिया गया। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने सेलरी बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव आगे रखा था जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया था। दिल्ली सरकार में विधायकों की आखिरी बार सैलरी साल 2011 में बढ़ी थी।
Also Read : खुद की कार्यशैली पर भी मंथन करना होगा अखिलेश यादव को!
Introduced bill : जानकारी के लिए आपको बता दें की दिल्ली विधान सभा में पारित नए विधेयक के बाद अब दिल्ली के विधायकों की सेलरी बढ़ जाएगी। समस्त विधायकों का सैलरी 54 हज़ार से बढ़कर 90 हज़ार हो जाएगी। दिल्ली विधान सभा में मानसून सत्र के पहले ही दिन कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के वेतन भत्ते वाला विधेयक पेश किया। Introduced bill