Delhi MLAs Salary : दिल्ली में विधायकों के सेलरी में हुआ इज़ाफ़ा

0
244
Delhi MLAs Salary, Introduced bill, Delhi MLAs Salary
Spread the love

Delhi MLAs Salary : 54 हज़ार के बजाय अब मिलेंगे 90 हज़ार

Delhi MLAs Salary : दिल्ली सरकार के विधायकों के सेलरी में इज़ाफ़ा हुआ है। सरकार ने सदन में  सेलरी बढ़ाने को लेकर बिल पेश किया जिसे एकमत से पारित कर दिया गया। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने  सेलरी  बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव आगे रखा था जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया था। दिल्ली सरकार में विधायकों की आखिरी बार सैलरी साल 2011 में बढ़ी थी।
Delhi MLAs Salary, Introduced bill, Delhi MLAs Salary

Also Read : खुद की कार्यशैली पर भी मंथन करना होगा अखिलेश यादव को!

Introduced bill : जानकारी के लिए आपको बता दें की दिल्ली विधान सभा में पारित नए विधेयक के बाद अब दिल्ली के विधायकों की सेलरी बढ़ जाएगी।  समस्त विधायकों का सैलरी 54 हज़ार से बढ़कर 90 हज़ार हो जाएगी। दिल्ली विधान सभा में मानसून सत्र के पहले ही दिन कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के वेतन भत्ते वाला विधेयक पेश किया।  Introduced bill

नए प्रस्ताव के मुताबिक Delhi MLAs Salary प्रति महीने 12 की बजाय 30 हजार मिलेगी। साथ ही भत्ते अलग अलग हैं जिनमे भी बढ़ोतरी किया गया है। इस क्रम में सेलरी और भत्ता मिलाकर अब दिल्ली के विधायकों की सेलरी 90 हजार महीने हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here