निर्माण कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी से 70 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का खुलासा

0
230
Spread the love

बेंगलुरु | आयकर विभाग ने कर्नाटक की एक प्रमुख सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी से 70 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है। आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी के विभिन्न परिसरों में 28 अक्टूबर को छापेमारी की गई थी।कंपनी मेटिरियल की खरीद, श्रम व्यय और उप-ठेकेदारों को भुगतान में फर्जी खर्च दिखाकर अपने मुनाफे को दबा रही है।

इसमें कहा गया है कि इस तरह के खचरें के गैर-वास्तविक दावे का संकेत देने वाले डिजिटल साक्ष्य सहित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है।उसी के विश्लेषण से पता चलता है कि ऐसे विक्रेताओं, मेटिरियल के आपूर्तिकर्ताओं से समूह के प्रमुख व्यक्ति द्वारा बेहिसाब नकदी प्राप्त की गई है।

यह भी पाया गया कि उनके रिश्तेदारों, दोस्तों, कर्मचारियों को उप-ठेकेदारों के नाम पर नाली बनाने का काम दिखाकर इस्तेमाल किया गया था, जिन्होंने ना तो कोई काम किया था और ना ही उनके पास काम करने की क्षमता थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here