The News15

पांडवेश्वर महाप्रबंधक कार्यालय के पास जल सेवा केंद्र प्याऊ का उदघाटन

Spread the love

आशीष मिश्रा

पांडवेश्वर,महाप्रबंधक कार्यालय पांडवेश्वर क्षेत्र में जल सेवा केंद्र प्याऊ का उदघाटन शनिवार को किया गया ,महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा के संदेश के साथ जल सेवा केंद्र प्याऊ का उद्घाटन क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक फणीद्र सिंह और क्षेत्रीय सिविल अभियंता जितेंद्र कुमार कोशिल ने संयुक्त रूप से किया ,इस अवसर पर अधिकारियों ने महाप्रबंधक का संदेश को सुनाते हुए कहा की तेज धूप और तपती गर्मी में क्षेत्रीय कार्यालय होकर गुजरने वाले राहगीरों को मुहँ मीठा करके पानी पिलाने का कार्य गर्मी तक चलती रहे और इसमें क्षेत्र के सभी अधिकारी अपनी सहभागिता दे,कार्मिक प्रबंधक ने कहा की महाप्रबंधक की पहल पर और क्षेत्र के सभी अधिकारियों की प्रयास से जल सेवा केंद्र प्याऊ पूरे दिन भर अपनी सेवा आने जाने वालो को देता रहेगा ,क्षेत्रीय कार्यालय के पास सड़क पर होने के साथ इसकी देखरेख भी अधिकारी और क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी करते रहेंगे ,इस अवसर पर क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे