गायघाट में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत तीन सड़कों का उद्घाटन

0
50
Spread the love

मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत गायघाट प्रखंड में लगभग 1.24 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन सड़कों का उद्घाटन किया गया। इन सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में संपन्न हुआ है।

इन तीन सड़कों में शामिल हैं: गायघाट प्रखंड के मैठी PWD मार्ग पर रामलगन राय के घर से मिडिल टोला तक का पथ निर्माण, पिरौंछा हाई स्कूल से महुआरा गांव तक की सड़क और शिवदहा के राम जानकी मंदिर से दरभंगा सीमन तक की सड़क।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद से अतिथिगण अभिभूत नजर आए। इस अवसर पर जिला राजद महासचिव फूलबाबू राय, प्रधान महासचिव राहुल यादव, मुखिया गणेशी ठाकुर, मीडिया प्रभारी मो. रेहान शेख, अति पिछड़ा प्रदेश सचिव सह सरपंच संघ अध्यक्ष परशुराम सहनी, वरिष्ठ राजद नेता परमानंद चौपाल, नवल पटेल, शंकर साह, उपाध्यक्ष सह पंसस दिनेश राय, पंसस विजय यादव, युवा नेता संतोष यादव, पंचायती राज प्रधान महासचिव धर्मेंद्र यादव, अनुसूचित प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र राम, अमरजीत राय, झपसी राय, डॉ. सुरेंद्र राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में सड़कों के विकास को सराहा और इस प्रकार की योजनाओं के महत्व पर जोर दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और विकास में सुधार हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here