
-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे शामिल
-बिहार के विकास पर केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों का हुआ प्रदर्शन
पटना/मधुबनी। दीपक कुमार तिवारी।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित लोहना उत्तर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए किए गए राज्य सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 1639 पंचायत सरकार भवन बन चुके हैं और शेष का निर्माण तेज़ी से जारी है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख लाभार्थियों को आवंटन पत्र और 10 लाख को पहली किश्त की राशि दी गई। साथ ही, नई रेल लाइनों का उद्घाटन और तीन नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत भी की गई।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने बिहार में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के विकास में सरकार के योगदान को भी रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि 2005-06 में राज्य का बजट मात्र 34 हजार करोड़ था जो अब बढ़कर 3.17 लाख करोड़ हो गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 4 मई 2025 को बिहार में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन होगा और प्रधानमंत्री से इसकी शुरुआत कराने का आग्रह किया गया है।
अंत में उन्होंने एन.डी.ए. के साथ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि “हम हमेशा एन.डी.ए. में रहेंगे और बिहार व देश के विकास के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”