अनूप जोशी
रानीगंज : रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में सोमवार से कार्डियोथोरेसिक यूनिट की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर आनंदलोक अस्पताल के कर्णधार देव कुमार सराफ, प्रख्यात उद्योगपति महेंद्र शर्मा और रानीगंज के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे। कार्डियोथोरेसिक यूनिट के आईटीयू और ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया गया।
इस दौरान महेंद्र शर्मा ने बताया कि आनंदलोक अस्पताल का नवीनीकरण किया जा रहा है और ऑपरेशन थिएटर को नई सिरे से बनाया गया है। अब यहां ओपन हार्ट सर्जरी भी होगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य जारी है और अगले तीन से चार महीनों में इसके परिणाम सबको दिखेंगे। डॉक्टर सुदीप्तो भट्टाचार्य और उनकी टीम इस कार्डियोथोरेसिक यूनिट को संभालेंगे।
आनंदलोक हॉस्पिटल एम्स की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा, जिससे मरीजों को दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर सुदीप्तो भट्टाचार्य और उनकी टीम को यहां नियुक्त किया गया है। डॉ. सुदीप्तो भट्टाचार्य ने बताया कि अब आनंद लोक हॉस्पिटल में ओपन हार्ट सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट और बाईपास सर्जरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यहां पर उपयोग की जा रही तकनीक विकसित देशों में उपयोग की जाती है और चिकित्सा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के मरीज भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डॉ. भट्टाचार्य और उनकी टीम यहां के लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
डॉ. सुदीप्तो भट्टाचार्य, एमबीबीएस (ऑनर्स) (गोल्ड मेडलिस्ट), डीआरएनबी सीटीवीएस, एफआईएसीएस, 12 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ एक प्रसिद्ध कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन हैं। उन्होंने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता से स्नातक होने के बाद नारायण हेल्थ में प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी के तहत प्रशिक्षण लिया। वे इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जन के फेलो और आजीवन सदस्य हैं, और उनके कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन हैं।
Leave a Reply