स्वस्थ बिहार ही है विकसित बिहार की पहली सीढ़ी : मंगल पांडेय
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 11.80 करोड़ की लागत से अरेराज के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राधिया टोला बलहा में जिले के 14 एचडब्लूसी एवं 1अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने उद्घाटन किया।वहीं उन्होंने 92.42 करोड़ की लागत से 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ पहाड़पुर विधायक सुनीलमणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता,सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव डीडीसी, एसडीएम, उपाधीक्षक उपस्थित थें।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है कि अब ग्रामीण क्षेत्र में ही लोगों क़ो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके इसके लिए आपको जिला मुख्यालय मोतिहारी या अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज जाकर दूर सफर नहीं करना पड़ेगा, इससे समय और पैसे सभी की बचत होगी। उन्होंने कहा की यहाँ 14 प्रकार की जाँच होगी, वहीं 121 तरह की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों शुगर, बीपी, कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों
से बचाव के तरीके स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बताए जायेंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की बिहार में लाखों की संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिससे निर्धारित केटेगरी के लोगों क़ो 5 लाख रूपये तक का असानी से मुफ्त ईलाज की सुविधा मुहय्या कराई जा रहीं है।वहीं उन्होंने कहा की गर्भाशय कैंसर से बचाने
के लिए 09 से 14 वर्ष की उम्र में बच्चियों को टीका दी जा रहीं है। उन्होंने कहा की गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए यह टीका लेना बेहद जरूरी है।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच एईएस किट का भी वितरण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार की स्वास्थ्यकर्मी भर्ती योजना के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 41,000 से अधिक पदों को भरा जा रहा है. 11,000 जी.एन.एम पदों की भर्ती प्रक्रिका चालू है और 10,600 ए.एन.एम. की भर्ती अगले 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी. इसके साथ ही एमबीबीएस डॉक्टरों, आयुष चिकित्सकों, स्नातकोत्तर विशेषज्ञों, दंत चिकित्सकों और चिकित्सा सहायकों की भर्ती भी तेजी से की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ग्रामीण स्वास्थ्य ढ़ांचे में भी उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। आगे भी बेहतर सुविधाएं लोगों क़ो उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मौके पर पहाड़पुर विधायक सुनीलमणि तिवारी, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव डीडीसी, एसडीएम, उपाधीक्षक, डीपीएम, डैम, डीपीसी, डॉ, प्रभारी, एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।