द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। शनिवार से दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या 4,350 से बढ़ाकर 5,650 कर दी है। अस्पतालों में आईसीयू बेड भी बढ़ाकर 2,075 कर दिए गए हैं। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही कोविड केयर सेंटरों को भी चालू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 8 कोविड देखभाल केंद्रों में कुल 2,800 बिस्तरों को चालू कर दिया गया है।
कोविड देखभाल केंद्रों में 1,000 बेड के साथ सरदार वल्लभाई पटेल कोविड केयर सेंटर राधा स्वामी ब्यास छतरपुर में 500 बेड, संत निरंकारी कोविड केयर सेंटर, सीडब्ल्यूजी कॉम्प्लेक्स में 400 बेड, अक्षरधाम के पीछे यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 400 बेड, सूरजमल विहार, जीटीबी डीईएम ब्लॉक में 200 बेड बढ़ाए गए हैं। इसी तरह ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में 100 बेड, ए एंड यू टिब्बिया कॉलेज अस्पताल में 100 बेड बढ़ाए गए हैं और शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड लगाए गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदिरा गांधी अस्पताल में 1,500 सामान्य और 330 आईसीयू बेड हैं। लोक नायक अस्पताल, गुरु नानक आई सेंटर और राम लीला मैदान में सामूहिक रूप से 750 सामान्य और 500 आईसीयू बेड हैं, जबकि जीटीबी अस्पताल और राम लीला मैदान में सामूहिक रूप से 750 सामान्य और 400 आईसीयू बेड हैं।
बुराड़ी अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में क्रमश: 400 और 300 बेड हैं। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में कुल 100 सामान्य और 50 आईसीयू बेड हैं।
दीप चंद बंधु अस्पताल और दादादेव मातृ और शिशु चिकित्सालय में अब तक कुल 150 और 100 बिस्तर हैं, जबकि चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय और आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में 100 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। भगवान महावीर अस्पताल में कोविड के लिए 100 और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अब तक 150 बेड हैं।
अंबेडकर अस्पताल में बेड की संख्या 600 और बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 150 कर दी गई है।