बन्दरा प्रखण्ड के गांवों में अनुरक्षकों ने किया नलजल ठप, पेयजल के लिए लोगों में हाहाकार

-भीषण गर्मी में शुरू हुई लोगों की परेशानी
-अनुरक्षकों को है मानदेय भुगतान की मांग

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। संवाददाता।

प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डों में मंगलवार की संध्या से नल जल योजना का पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप कर दी गई है। प्रखंड क्षेत्र के गांव में लोगों में पेयजलापूर्ति के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। हाहाकर की स्थिति है। संदर्भित मामले में मुन्नी-बैंगरी पंचायत की अनुरक्षक रूपा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड के अनुरक्षकों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है । जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत योजना के भूदाता एवं अनुरक्षकों को मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण नल जल बंद किया गया है। प्रखंड अंतर्गत मतलुपुर एवं सिमरा पंचायत को छोड़कर सभी पंचायत में नल जल योजना के भू दाता अनुरक्षकों का मानदेय विगत कई वर्षों से लंबित है। इस संदर्भ में कई बार पत्राचार एवं मौखिक रूप से प्रखंड के अधिकारी से गुहार लगाया गया, परंतु अब तक नियमानुसार कार्रवाई नहीं हो सकी है। लगातार वे लोग कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। प्रखंड परिसर में सभी की एक बैठक आयोजित की गई और यह निर्णय लिया गया है कि सभी अनुरक्षण नल जल योजना आज संध्या से बंद रखेंगे। इसके लिए पंचायत सचिव एवं मुखिया को जिम्मेदार ठहराया गया है। आवेदन में कहा गया है कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तब तक योजना का सेवाकाल बाधित रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *