The News15

जिस स्कूल में सफाईकर्मी हैं मां, उसी स्कूल में रिबन काटने पहुंचे विधायक लाभ सिंह 

Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। कहा जाता है कि समर्पण, कर्त्तव्यनिष्ठा और लगन एक साथ हो तो सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। यदि इस संघर्ष में मां की कड़ी मेहनत और आशीर्वाद मिल जाये तो सोने पर सुहागा। यह कहानी है भदौर से विधायक लाभ सिंह की। जिस स्कूल में लाभ सिंह मां स्वीपर हैं, उसी स्कूल में वह रिबन काटने पहुंचे। समझ लीजिये लाभ सिंह के लिए यह क्षण कितना गौरवान्वित करने वाला होगा। भले ही लाभ सिंह की मां इस कार्यक्रम का हिस्सा न हो पर लाभ सिंह कार्यक्रम के बाद अपनी मां से मिले और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। यह काम के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता ही है कि स्कूल में स्वीपर का काम कर रहीं लाभ सिंह की मां ने कहा है कि उनका बेटा अपना काम करेगा और वह अपना काम जारी रखेंगी। हां लाभ सिंह की मां ने मांग की है संविदा पर काम करने वाले कर्मियों को स्थाई किया जाये। लाभ सिंह के साथ एक इतिहास यह भी जुड़ा है कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री चरण जीत चन्नी को हराकर वह भदौर विधानसभा विधायक बने हैं। दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है।विधायक लाभ सिंह ने अपनी मां के बारे में बताया है कि क्या हुआ कि आज वह विधायक बन गए हैं। पर जब वह युवा थे तो उनकी मां की कमाई से परिवार चलता था। उनका कहना है कि अब उनकी मां पर वैसी आर्थिक जिम्मेदारी नहीं है। उन्हें अब विधायक के रूप में वेतन मिलेगा, उनका कहना है कि उनकी पत्नी भी कपड़े सिलाई करके पैसे कमाती हैं, वह अपना काम जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी एमएलए वाली छवि उनके काम के रास्ते में नहीं आएगी। दरअसल लाभ सिंह एक मोबाइल शॉप चलाते थे और इन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है। लाभ सिंह ने भदौर से तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,557 मतों से हराया है।