Site icon

Noida News : श्रम बन्धु की बैठक में सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर मानीताऊ कम्पनी पर हुए हमले में कार्रवाई नहीं होने पर ट्रेड यूनियनों ने जताई नाराजगी

16 फरवरी को जिले का चक्का जाम की घोषणा

ग्रेटर नोएडा। श्रम बंधु गौतम बुध नगर की मासिक बैठक 23 फरवरी 2024 को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सूरजपुर ग्रेटर नोएडा सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एडिशनल लेबर कमिश्नर श्री सरजू राम ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों/ करवाई रिपोर्ट रखी। बैठक में ट्रेड यूनियनों प्रतिनिधियों ने मानीताऊ कम्पनी पर 04 जनवरी 2024 को मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले के दोषी मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लाट नं०-22 उधोग विहार, ग्रेटर नोएडा कम्पनी प्रबंधक व सहायक प्रबंधक, ठेकेदार, गुंडों एवं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई एवं नियम कानूनों का उल्लंघन कर दिए गए ठेकेदारी के लाइसेंस को रद्द कर, ठेके में लगे सभी श्रमिकों को कंपनी के रोल पर करवाने की मांग पर जिला प्रशासन व श्रम विभाग द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी वक्त की गई और कहा कि यदि उक्त घटना पर जिला प्रशासन में श्रम विभाग ठोस कार्रवाई करते हुए घटना के सभी दोषी व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तो 16 फरवरी 2024 को जनपद का चक्का जाम हड़ताल करेंगे और जनपद में होने वाली औद्योगिक श्रम अशांति के लिए संपूर्ण रूप से जिला प्रशासन और श्रम विभाग जिम्मेदार होगा।

श्रम बन्धु की बैठक में इंटक नेता- संतोष तिवारी, एटक – नईम,एचएमएस- आर०पी० सिंह, ऐक्टू – अमर सिंह, यूटीयूसी – नूर आलम, टीयूसीआई – उदय चंद्र झा् यूपीएलएफ – राम नरेश यादव, भालेयू – शेर सिंह, एसवीएस – विनोद कुमार, सीटू नेता राम सागर, रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, आदि ने हिस्सा लिया। साथ ही बैठक में श्रम विभाग, जिला प्रशासन व अन्य के विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

Exit mobile version