इंद्री(सुनील शर्मा)
इंद्री के साथ लगते गांव मटकमाजरी में कालोनाइजर ने पंचायत व गुगामेड़ी की जमीन में भी अवैध कमर्शियल कालोनी काट दी। गांव मटक माजरी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेशपाल ने बताया कि इस जमीन मे पंचायत व गोगा मेडी की जमीन है । कालोनाइजरों के हौसंले इतने बुलंद है कि पंचायत की जमीन में 40 फीट चौड़ा रास्ता तक बना लिया। यही नहीं इसमें शोरूम काटकर सेल भी कर दिए। उन्होने बताया कि जिस 5 एकड़ जमीन में अवैध कालोनी काटी जा रही है उसमें पंचायती जमीन भी है और इसमे से प्लाट भी सेल कर दिए है । मटकमाजरी की पंचायत को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने निशानदेही करवाई और जमीन पर कब्जा लिया। कानूनगो राकेश की अगुवाई में टीम ने जमीन की डिमार्केशन की । कालोनी के रास्ते व शोरूम के प्लॉट में गोगा मेडी की जमीन निकलने पर मौके पर मौजूद पंचायत सदस्य व ग्राीमण भी हैरान रह गए।
जमीन की डिमार्केशन होने के बाद कालोनाइजर्स के पसीने छूट गए। क्योंकि जो रास्ता दिखाकर जनता को प्लॉट बेचे गए हैं अब वह रास्ता बंद हो सकता है । सरपंच प्रतिनिधि सुरेश ने बताया कि कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम को निशानदेही पूरी हुई। निशानदेही में गोगा मेडी की जो जमीन निकली है अब उस पर पिल्लर लगा दिए गए है । निशानदेही के समय कालोनाइजर के साथ ही पंचायत सदस्य व ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।
बॉक्स
गौरतलब है कि खेती की जमीन में अवैध कमर्शियल कालोनी काटने पर गत दिनों डीटीपी ने कार्रवाई करते हुए कच्ची सडक़ें तोड़ी थी। कालोनाजर ने इन्हें फिर से बना लिया है। इससे पहले डीटीपी विभाग ने इस मामले मे शोकाज नोटिस कर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। डीटीपी ने अवैध कालोनी में चेतावनी बोर्ड भी लगवाया था, जिसे कुछ ही समय बाद उखाड़ दिया गया था।
इंद्री के कानूनगो राकेश कुमार ने बताया कि मटकमाजरी गांव की पंचायत के रेजुलेशन पर निशानदेही की है। खसरा नंबर 102 व 103 में गोगा मेडी के नाम अलॉट 16 मरले जमीन की पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में डिमार्केशन की गई है। जिसमे 16 मरले जमीन पंचायत व गुगामेड़ी की है ।