कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़ों का हक मुसलमानों को दिया : शाह

समस्तीपुर / सरायरंजन । अमित शाह ने सोमवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दक्षिण के राज्यों को भी बड़ा संदेश दे दिया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी। वहीं उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने पिछड़ों के आरक्षण पर लूटमारी की। इसका हिसाब देना होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को समस्तीपुर के सरायरंजन में जनसभा को संबोधित किया । शाह ने कहा अभी-अभी कर्पूरी ठाकुर जी को मोदी जी ने भारत रत्न देकर जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर बनाने का काम किया है। उन्होंने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने आठवीं अनुसूची में शामिल किया था।

अमित शाह ने जनसभा में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, पिछड़े समाज का अगर कोई विरोधी है तो वो कांग्रेस है। लालू जी उन्हीं की गोद में बैठे हैं। काका साहेब कालेलकर की रिपोर्ट को समाप्त कर दिया गया।अमित शाह ने आगे कहा, मंडल कमीशन को भी ठंडे बस्ते में डाला, राहुल बाबा के पिता राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था। नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए आयोग बनाया और संवैधानिक पहचान दिलाई। पिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका कांग्रेस ने डाला।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में क्या हुआ? रातोंरात पिछड़ा समाज का आरक्षण काट दिया। आंध्र प्रदेश में भी चार प्रतिशत उनका आरक्षण काटा। लालू जी ने पिछड़ों के आरक्षण पर लूटमारी की। इसका हिसाब देना होगा।

अमित शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि भाजपा कर्नाटक व आंध्र में मुस्लिम आरक्षण खत्म करेगी। 27 मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में पिछड़ा समाज के हैं, कांग्रेस में तो डबल डिजीट में भी नहीं होते थे। उन्होंने आगे कहा, “लालू जी आप चारा खाकर जेल गए थे, आपके साथी भी भ्रष्टाचार करने वाले हैं। इन्होंने जो खाया है, मोदी जी वापस लाएंगे”।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *