Site icon

बिहार में लुटेरों ने तो विधायक की पत्नी को भी नहीं बख्शा

 दिन दहाड़े गले से खींच लिया सोने का चेन

 पटना। बिहार में बदमाशों को किसी खौफ नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना में दिन-दहाड़े RJD के विधायक की पत्नी को निशाना बना लिया। विधायक सुदय यादव की पत्नी रिंकी यादव सुबह पटना के पॉश इलाके अटल पथ पर मॉर्निंग वॉक कर रहीं थी कि इसी दौरान बाइक पर दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन को छीन लिया। इस मामले में विधायक की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
रिंकी यादव ने सचिवालय थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी दौरान उन्होंने घटना की जानकारी दी। रिंकी यादव ने कहा कि मैं सुबह अटल पथ पर टहल रही थी। इसी दौरान न जाने कहां से 2 बदमाश बाइक से आए आए और गले में से सोने की चेन छपट कर भाग गए। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके गले पर खरोंच भी आई है। विधायक की पत्नी से लूट की घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं।
आगे रिंकी यादव ने कहा कि चेन की कीमत करीबन 70 से 80 हजार के बीच में होगी। पटना सुरक्षित तो है लेकिन बाहर में ये सब आवारा बच्चे रहते हैं तो क्या ही कर सकते हैं। विधायक की पत्नी रोजाना मॉर्निंग वॉक करने जाती है, ऐसे में आज भी वह रोजना की तरह टहलने के लिए निकली थीं।
मामले में पुलिस ने कहा कि बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। विधायक की पत्नी ने शिकायत दी है इस पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। घटना आज सुबह 7 बजे की है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है।

Exit mobile version