बिहार में कांग्रेस सांसद को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस के सामने ही फोड़ा सिर

0
9
Spread the love

 पटना/कैमूर। सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर जानलेवा हमला हुआ। कैमूर के मोहनिया में सांसद मनोज राम पर हमला हुआ। ये घटना उनके भाई के स्कूल, सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास हुई। पैक्स चुनाव के बाद निकल रहे जुलूस और स्कूल बस के ड्राइवर के बीच झड़प हो गई थी। बीच-बचाव करने गए सांसद को भीड़ ने घायल कर दिया। सांसद के सिर में चोट आई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांसद को अस्पताल भेजा और स्कूल के बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया।
कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की घटना है। सासाराम से सांसद मनोज राम के भाई मृत्युंजय भारती इस स्कूल के मालिक हैं। पैक्स चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयी जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान स्कूल बस के ड्राइवर और जुलूस में शामिल कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। ये कहासुनी मारपीट में बदल गई।
सांसद मनोज कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जुलूस को वहां से भेज दिया। हालांकि, कुछ देर बाद 8-10 लोग लाठी-डंडे और भाले लेकर स्कूल लौट आए और फिर से हंगामा शुरू कर दिया। सांसद मनोज कुमार दोबारा उन्हें समझाने गए, लेकिन इस बार उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में सांसद के सिर में चोट आई है।
सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी में वह लोग बदमाशी करने लगे। हमारे बस के चालक को पीट दिए। सांसद महोदय जब आए तो किसी तरह समझा कर लोगों को यहां से भेज दिया। फिर बाद में आठ दस लोग लाठी डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और बदमाशी करने लगे। जब सांसद महोदय समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया। उनका सिर फट गया।
घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, मोहनिया डीएसपी, मोहनिया एसडीएम समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सांसद मनोज कुमार को तुरंत मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि भरीगांवा के लोगों से विद्यालय को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच में विवाद बढ़ा और मारपीट की गई। सांसद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सांसद महोदय का उपचार चल रहा है। वहां पर एसपी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना का वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास है, जिसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here