The News15

2024 मे पिछले दो चुनावों से भी बुरा हाल विपक्ष का होगा : चिराग

Spread the love

भवेश कुमार

पटना । लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष का जो हाल 2014 में हुआ उससे बुरा 2019 में हुआ और उससे भी बुरा इस बार 2024 में होगा। सोमवार को पटना में चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इस बार इंडिया गठबंधन 300 सीट लाएगा इस पर चिराग ने कहा कि कोई बात नहीं है ऐसे सपने देखने में, नादानी में इस तरह की बातें लोग कहते हैं। 2014 और 2019 में भी कही थी।

आरजेडी के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है कि उनके पास तो एक भी सीट नहीं 2019 में नहीं थी। 2019 में एक सीट किशनगंज कांग्रेस ने जीती थी। इस बार वो सीट भी हमलोग जीत रहे हैं।

चिराग ने कहा, “जब मैं राजनीति का र भी नहीं जानता था, बचपन में जब घर का पता बच्चों को याद कराए जाता था तब से हाजीपुर का नाम मेरे कानों में गूंजता था। मेरे जन्म से पहले मेरे पिता 1977 से हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते आए हैं हाजीपुर का तो रिश्ता अलग है। ऐसे में मुझे विश्वास है कि जो प्यार मेरे पिता को मिलता था वो मुझे भी मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि देश के सबसे विकसित लोकसभाओं में हाजीपुर लोकसभा हो, इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा हूं।