
ऋषि तिवारी
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के पीजीडीएम छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत मलेशिया की प्रतिष्ठित लिंकन यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक दौरा किया। इस पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक स्तर पर उभरती हुई प्रौद्योगिकियों और व्यापारिक रणनीतियों से अवगत कराना था।
इस दौरान छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, सस्टेनेबल सप्लाई चेन तथा स्मार्ट सिटी विकास जैसे समकालीन और उपयोगी विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंतर्गत लिंकन यूनिवर्सिटी में आयोजित शैक्षणिक सत्रों में भाग लेने के साथ-साथ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
इस दौरे का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू छात्रों को मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराना था, जहां छात्रों ने स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को नजदीक से जानने का मौका मिला। आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक और वैश्विक अनुभव भी प्रदान किया जाए। ऐसे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक दौरे छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए तैयार करते हैं।