The News15

रानीगंज बोरो दो कार्यालय में नगर समस्याओं पर महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज- आसनसोल नगर निगम के रानीगंज स्थित बोरो दो कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने की। बैठक में अस्सिटेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता, रानीगंज शहर के अध्यक्ष सह पार्षद रूपेश यादव,अख्तरी खातून,ज्योति सिंह, शक्ति रूईदास,रानीगंज ट्रैफिक ओसी चित्तातोष मंडल,रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,मनोज केसरी,रानीगंज ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम राय, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के प्रदीप गोयल, सलिल सिन्हा और रानीगंज थाने के अधिकारी परवेज आलम आदि उपस्थित थे।
बैठक में रानीगंज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख समस्या ट्रैफिक की थी। फुटपाथों पर अवैध कब्जों के मुद्दे को भी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के समक्ष उठाया। रास्तों पर डिवाइडर बनाने, अधिक से अधिक सार्वजनिक शौचालय बनाने और वृक्षारोपण पर बल देने की मांग की गई। पार्किंग की समस्या को हल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। बैठक के दौरान रानीगंज में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई गई और इसे रोकने की अपील की गई।
इस दौरान चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने आश्वासन दिया कि बैठक में उठाई गई सभी समस्याओं की जानकारी वे मेयर विधान उपाध्याय और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को देंगे और उनके समाधान का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया जाएगा और फुटपाथों पर अवैध कब्जों को हटाने का प्रयास किया जाएगा।