रानीगंज में प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए महायज्ञ का आयोजन
अनुप जोशी
रानीगंज- रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से श्री श्री आठ परिवार सहित राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जय मातादी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित इस महायज्ञ में आगामी 2 जुलाई से सात दिन तक विभिन्न भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस महायज्ञ के आयोजन के लिए ईस्ट कॉलेज पाड़ा पूजा समिति परिसर में विशाल मंडप बनाया जा रहा है।
इस दौरान शुक्रवार को रानीगंज बीएमओएच कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें रानीगंज के बीएमओएच सैकत दास के नेतृत्व में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जय मातादी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सचिव विकास कुमार साहू, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज़म्मिल शहजादा, 88 नंबर वार्ड पार्षद नेहा साव और तृणमूल के युवा नेता सौमित्र बनर्जी उपस्थित थे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2 से 9 जुलाई तक हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमति प्राप्त करना था। कार्यक्रम में यज्ञ का आयोजन होगा, हवन कुंड बनाए जाएंगे और विशाल पंडाल लगाया जाएगा। यह देखा गया कि आयोजन के लिए कुछ हिस्सा सरकारी अस्पताल परिसर में आएगा, इसलिए रानीगंज बीएमओएच से अनुमति लेने के लिए यह बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई तक कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी अस्थाई निर्माण हटा लिए जाएंगे तथा जगह को साफ-सुथरा कर दिया जाएगा।
इस बारे में मुज़म्मिल शहजादा ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बैठक की गई थी और आयोजकों ने लिखित में आश्वासन दिया है कि 9 जुलाई के बाद सभी पंडाल आदि खोल लिए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा और प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।
वार्ड पार्षद नेहा साव ने कहा कि जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 9 जुलाई के बाद सभी अस्थाई निर्माण हटा लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी एक धार्मिक अनुष्ठान हुआ था, जिससे कुछ असमंजस की स्थिति बनी थी, लेकिन इस बार सब स्पष्ट कर दिया गया है।
क्लब के कोषाध्यक्ष विक्की साहा और सदस्य सौमित्र बनर्जी ने भी बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए पंडाल बनाया जाएगा और 9 जुलाई के बाद सभी अस्थाई निर्माण हटा लिए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब के सभी सदस्य कानून का पालन करेंगे और प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे।