
नई दिल्ली, द्वारका। हाल ही में द्वारका के मधु विहार क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री रणबीर सोलंकी द्वारा उठाए गए मुद्दे का सकारात्मक असर सामने आया है। समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उपायुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने आदर्श अपार्टमेंट और पालम ड्रेन के बीच की सड़क पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर से कूड़े का निस्तारण किया गया और भविष्य में गंदगी जमा न हो, इसके लिए निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि लापरवाही की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
श्री सोलंकी ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया और कहा, “यह जनता की आवाज और मीडिया की भूमिका की जीत है। हम उपायुक्त महोदय और नगर निगम का आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन हमारी यह मांग बनी रहेगी कि इस निगरानी को नियमित रखा जाए ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।” स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की है और आशा जताई है कि मधु विहार क्षेत्र को अब स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाया जाएगा।