रानीगंज श्याम मंदिर में खाटू श्याम जी की अमर जीवन कथा का आयोजन, भक्तिमय माहौल

0
4
Spread the love

रानीगंज। रानीगंज श्याम मंदिर में आयोजित श्री श्याम प्रभु की अमर जीवन कथा ने भक्तों के बीच एक आध्यात्मिक और भक्तिमय माहौल का निर्माण किया है। इस कथा में कोलकाता के प्रसिद्ध कथावाचक संदीप सुल्तानिया ने खाटू श्याम जी की महिमा और उनके चमत्कारों की प्रेरणादायक कहानियां प्रस्तुत कीं।
संदीप सुल्तानिया ने भक्तों के बीच भक्ति और श्रद्धा का माहौल बनाते हुए “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा ” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि वे कलियुग के देवता के रूप में विशेष पूजनीय हैं। उनके जीवन से जुड़ी कथाएं और उनके चमत्कार हर भक्त के लिए प्रेरणादायक हैं।
कथा के दौरान बताया गया कि खाटू श्याम जी का वास्तविक नाम बर्बरीक था,जो महाभारत के महान योद्धा और भीम के प्रोत्र थे। उनकी भक्ति और बलिदान की कहानी अद्वितीय है। महाभारत युद्ध के दौरान,भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को उनका शीश दान करने के लिए प्रेरित किया। उनके इस त्याग के कारण वे खाटू श्याम जी के नाम से प्रसिद्ध हुए और आज भी श्रद्धालुओं के बीच उनका विशेष स्थान है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिमल सराफ ने बताया कि यह तीन दिवसीय कथा 19 दिसंबर,गुरुवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक समाप्त होगी। कथा के समापन के बाद भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा और विशेष आरती का आयोजन होगा।
कमेटी के संयोजक और वरिष्ठ सदस्य विनोद बंसल ने बताया कि कथा के समापन के बाद आहुति,भोग और आरती के साथ भक्तों के लिए एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
कथा के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और खाटू श्याम जी की महिमा का आनंद लिया। मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
इस कथा के माध्यम से रानीगंज श्याम मंदिर ने भक्तों को खाटू श्याम जी के अद्भुत इतिहास और उनकी महिमा से जोड़ने का प्रयास किया। यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए आध्यात्मिक मार्गदर्शन का माध्यम बना,बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,
सचिव पवन केजरीवाल,बिष्णु सराफ,
बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,
सवार सिंघानिया,विकास अग्रवाल,राहुल केजरीवाल,संदीप शर्मा,बृजेश अग्रवाल,विकास मारोदिया ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here