Site icon

आधार केंद्र पर अवैध उगाही,  वीडियो वायरल

अवैध उगाही

द न्यूज 15 
जलालाबाद/शामली। आधार केंद्र संचालिका द्वारा अवैध उगाही करते हुए  एक  वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधार केंद्र संचालिका द्वारा नए आधार कार्ड  बनवाने के पैसे लिए जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक स्थित आधार केंद्र  संचालित है ।   आधार केंद्र पर बैठी एक महिला द्वारा नए  आधार कार्ड के नाम पर  अवैध उगाही की जा रही है।    लोगों ने अवैध उगाही का विरोध किया तो   आधार केंद्र संचालिका अपने अन्य साथियों के साथ  केंद्र बंद करके चली गई । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। असगर  नामक  पीड़ित   बताया की  मेरे से नए आधार कार्ड बनवाने के सो रूपये  लिए है।  वीडियो वायरल होने पर पत्रकारों के पहुंचने पर आधार केंद्र संचालिका ने पहले तो पैसा लेने से मना कर दिया बाद में पीड़ित के पैसे भी लौटा दिए अब देखना यह है पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं  यह तो आने वाला समय ही बता  पाएगा शासन  प्रशासन इस ओर क्या कार्यवाही करता है?  इस बारे में जब उप जिलाधिकारी से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Exit mobile version