Site icon

अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

पश्चिम चंपारण/बेतिया। अगर आप अपने मकान में किराएदार रखे हैं तो आपको किराए के चक्कर में घर भी गवना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। बेतिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत क्रिश्चियन क्वार्टर सोनार पट्टी वार्ड नंबर 7 के निवासी मुकेश कुमार पिता त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि विगत कुछ माह पहले अपने बगल के पड़ोसी सुनीता चाची से करीब 30 धूर जमीन मोटी राशि देकर रजिस्ट्री करवाया था। जब मैं मकान में रह रहे है किराएदार से घर खाली करने को कहा तो वह इनकार कर दिया इसको लेकर कई बार अगल-बगल के लोगों को बैठाकर आपसी सहमति बनाकर शांति से इसका निदान करना चाहा लेकिन हर बार उक्त मकान में रह रहे किराएदार ने आने से इनकार करता रहा, कई बार यह किराएदार मुझ पर झूठी मुकदमा तथा दबंग लोगों से हमें मरवाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। आगे मुकेश कुमार ने कहा घर खाली करवाने के लिए थाने से लेकर आरक्षी अधीक्षक तक आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का गुहार लगाया हूँ लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा करवाई तो दुर इस विषय में संज्ञान तक नहीं लिया गया है। मुकेश कुमार ने आगे बताया कि मेरे पास 2021 तक का किरायानामा है जो किराएदार ने बनाया है इसके अलावे सारे सही कागजात मेरे पास मौजूद हैं। वही स्थानीय निवासी रामाशंकर प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, लड्डू कुमार, भोला प्रसाद, दीपक कुमार ने बताया कि यह मकान मुकेश कुमार का है। मुकेश कुमार ने विगत कुछ माह पहले सुनीता से लिखवाया है। और वर्तमान में जो घर में रह रहे हैं वह किराएदार हैं। उन्हें स्वेक्षा से यह मकान खाली कर देना चाहिए। वही उक्त मकान में रह रहे लोगों से बात नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सकता।

Exit mobile version