जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं। पेपर दिला नहीं पाते। मजबूर होकर नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढते हैं, योगी जी को ये पलायन नहीं दिखता। बाबा जी को गु्स्सा भी बहुत आता है। कभी मु्स्कराते नहीं हैं। जयंत ने कहा कि आज कल राजनीति में एक शब्द का प्रयोग बहुत होता है फायरब्रांड नेता… लेकिन ये फायरब्रांड नहीं हैं। एक साल किसानों का अपमान हुआ लेकिन भाजपा के किसी भी नेता की एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं हुई। ये फायरब्रांड कैसे हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के मामले में भाजपा को दाढ़ी भी मुंडवानी पड़ी, नाक भी कटवानी पड़ी। #thenews15 #jayantchoudhary
जयंत चौधरी ने सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। TheNews15

#jayantchoudhary aurangzeb bjp cm yogi farmbill farmers Protest FarmersFighting4Rights FarmersProtest farmlaw farmlawsrepeal FarmLawsRepealed ghazipurborder If the government is formed by Jayant Chaudhary kisan kisan andolan kisanandolan MODI YOGI msp msp_का_वादा_पूरा_करो MSP_कानून_चाहिए MSP_लाओ_किसान_बचाओ MSPbill msplaw_farmersright rakesh tikait rakeshtikait then first of all we will build a memorial for the farmers in Meerut. जयंत चौधरी ने सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे
Leave a Reply