नौ जनवरी तक मनाया जाएगा “आईकोनिकल वीक ऑफ हेल्थ” 

आईकोनिकल वीक ऑफ हेल्थ
  • आजादी के अमृत‌ महोत्सव के अंतर्गत होगा आयोजन

  • टीबी को लेकर सामुदायिक स्तर पर किया जाएगा संवेदीकरण

  • टीबी उन्मूलन के लिए जनजागरूकता जरूरी : डा. शिरीश जैन

द न्यूज़ 15

नोएडा । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजकल जनपद में आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ” का आयोजन किया जा रहा है। नौ जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सामुदायिक स्तर पर क्षय रोग के लक्षणजांच और उपचार की जानकारी दी जाए। उम्मीद है कि इससे क्षय रोगियों की जल्दी पहचान हो सकेगी और जल्द ही उपचार शुरू हो सकेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. शिरीश जैन ने बुधवार को बताया कि सात और आठ जनवरी को प्रमुख धर्मगुरुओं का इस विषय पर संवेदीकरण का कार्यक्रम है। नौ जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठकनुक्कड़ नाटक और मैजिक शो एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के साथ आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ” संपन्न होगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. शिरीश जैन ने बुधवार को बातचीत में बताया- सात और आठ जनवरी को प्रमुख धर्मगुरुओं का इस विषय पर संवेदीकरण का कार्यक्रम है। नौ जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठकनुक्कड़ नाटक और मैजिक शो एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के साथ “आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ” संपन्न होगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया पहले टीबी की रोकथाम के लिए कार्यक्रम चलता था, अब पिछले दो वर्षों से टीबी उन्मूलन के लिए काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी की बीमारी से मुक्त करना है।  उन्होंने कहा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तो प्रयास कर ही रहा है लेकिन टीबी उन्मूलन के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। यदि किसी को टीबी के लक्षण हैं तो उसे तुरंत जांच करानी चाहिए। टीबी का मरीज इलाज के अभाव में 15 से 20 लोगों को संक्रमित कर देता है। किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते या इससे अधिक समय से खांसी होबलगम के साथ खून आ रहा होबुखार रहता होरात को पसीना आता हो, सीने में दर्द और लगातार वजन कम होना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। टीबी की आशंका होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग टीबी की समस्त आधुनिक जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध कराता है। यह सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। टीबी रोगियों को पौष्टिक भोजन की जरूरत होती हैइसके लिए भारत सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार चलने तक हर रोगी को प्रति माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके खाते में किया जाता है। अच्छी प्रोटीन युक्त खुराक लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बनी रहती हैइसलिए टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त भोजन की सलाह दी जाती है।

डीटीओ ने बताया एमडीआर यानि मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी उन मरीजों को होती है जो उपचार पूर्ण होने से पहले ही दवा छोड़ देते हैं। उस स्थिति में टीबी का उपचार मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा पूर्ण उपचार के लिए हर टीबी मरीज को कम से कम छह माह दवा अवश्य खानी होती है। उसके बाद यदि जरूरत है तभी चिकित्सक उपचार जारी रखने की सलाह देते हैं। इसलिए नियमित रूप से दवा का सेवन करें और चिकित्सक की सलाह के बिना दवा न छोड़ें।

डीटीओ ने कहा – टीबी के उपचार की सबसे बेहतर दवा स्वास्थ्य विभाग निशुल्क उपलब्ध कराता है और नियमित रूप से दवा खाने पर टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। उन्होंने बताया जनपद में वर्ष 2021 में 8837 मरीज, वर्ष 2020 में 7024, वर्ष 2019 में 9960 मरीज खोजे गये।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *