The News15

ICC ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बदलने जा रहे हैं किक्रेट के मुख्य नियम

ICC ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बदलने जा रहे हैं किक्रेट के मुख्य नियम

Spread the love

ICC यानि कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करते हुए दुबारा से उनको बदला है जो आने वाली 1 अक्टूबर से लागू हो जांएगे है। तो ICC ने कौन से नियमों में बदलाव किया है आइए बताते है आपको इस आर्टिकल में

1. लार के इस्तेमाल पर परमानेंट बैन

ICC Rules Changes
ICC Rules Changes

कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद जब क्रिकेट शुरू हुआ था तो लार (saliva) पर अस्थायी रूप से बैन लगाया गया था, मगर अब लार को परमानेंट बैन कर दिया गया है।

2. कैच आउट में बदलाव

कैच आउट में बदलाव

दूसरा नियम जो बदलने वाला है वो है कि पहले था कि यदि बल्लेबाज कैच आउट होने से पहले स्ट्राइक चेंज करता है, तो नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर आता था। लेकिन वही अब इसमें बदलाव हो गया है और अब कोई भी अगर कैच आउट होगा, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर ही खेलने आएगा। आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रीज बदलने से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

3. बैटर के बॉल खेलने का अधिकार

Cricket rule

तीसरा नियम कुछ इस प्रकार है कि बैटर को पिच के अंदर ही होना जरुरी है। यह प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी अगर डाली गयी बॉल पर बैटर को पिच के बाहर आकर खेलने पर मजबूर करती है तो ऐसे में अंपायर इस बॉल को डेड बॉल करार दे सकता है। इसके अलावा वही अगर कोई बॉल बैटर को पिच से बाहर आने पर मजबूर करती है तो अंपायर इसे नोबॉल करार कर सकता है।

4. फील्डिंग टीम से गलत व्यवहार

खेल के दौरान अगर टीम का गेंदबाज जानकर कुछ गलत मूवमेंट करता है या गलत व्यवहार करता है तो अंपायर के पास इस बात का हक होगा कि वह इसके खिलाफ एक्शन ले सकें साथ ही अंपायर पेनल्टी भी लगा सकते है जैसे कि बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़ना वही अंपायर इसे डेड बॉल भी करार कर सकते है।

5. नॉन-स्ट्राइकर का रनआउट


पहले क्या था कि अगर कोई नॉन-स्ट्राइकर बॉलर के बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलता जाता है और तब दूसरा गेंदबाज यदि उस बैटर को रनआउट करता है, तो इसे पहले ‘अनफेयर प्ले’ कहा जाता था, लेकिन अब इसे रनआउट ही कहा जाएगा।

6. बैटर के लिए स्ट्राइक लेने का टाइम

बैटर के लिए स्ट्राइक लेने का टाइम

नियमों में बदलाव करते हुए अब एक नए बैटर के लिए स्ट्राइक लेने के समय में भी बदलाव हुआ है जैसे किसी प्लेयर के आउट होने के बाद जब नया बैटर स्ट्राइक पर आता है, तो उसे 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा वही टी20 इंटरनेशनल में यह टाइम 90 सेकंड का रखा गया है पहले इस नियम में तीन मिनट में बैटर को स्ट्राइक पर आना होता था लेकिन अब यही समय कम कर दिया गया है।

Shivani Mangwani