कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान पर बवाल मचा हुआ है बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ी है। इस बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है। राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को पीसी की राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष लोकसभा से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे। इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बेालने दिया जाएगा। मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा।
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज मेरे पहुंचने के १ मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते पर जो पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक में न हो अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता। वास्तव में आप जो देख रहे है वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है।
उन्होंने कह कि सरकार और पीएम अडानी मामले से डरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने यह तमाशा किया है। मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा। मुख्य प्रश्न यह है कि मोदी जी और अडानी जी के बीच क्या रिश्ता है। सरकार अडानी के मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने संसद में जाते वक्त कहा था कि उन्होंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं कहा है।