पति के हाथ में दो-दो देशी कट्टा…सामने बिहार पुलिस और बंधक बन गई पत्नी

 पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने अपनी पत्नी को बंधक बनाकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक के पास दो देसी कट्टे थे। उसने कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को काबू किया और उसे हिरासत में ले लिया। घटना पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि मनोहर झा नाम का युवक आज सुबह अपनी पत्नी मेघा के घर पहुंचा और उसे बंधक बना लिया। मनोहर के पास दो देसी कट्टे थे और उसने कई राउंड फायरिंग भी की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन मनोहर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने चालाकी दिखाते हुए युवक को दबोच लिया और उसे हिरासत में ले लिया।
मनोहर की सास सुशीला भारती ने बताया कि मेघा और उसकी मां घर में सोई हुई थीं। तभी मनोहर अचानक घर में घुस आया और दोनों को बंधक बना लिया। मेघा ने किसी तरह दूसरे कमरे में जाकर जान बचाई। मेघा की मां किसी तरह घर से बाहर निकलीं और घरवालों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सुशीला भारती ने बताया कि मनोहर 10 साल पहले मेघा को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। सुशीला भारती का कहना है कि मनोहर अक्सर मेघा के साथ मारपीट करता था।
पुलिस हिरासत में मनोहर ने बताया कि उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। इसका उसके परिवार वाले विरोध कर रहे थे। मनोहर ने कहा, ‘मैंने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे। वहीं पत्नी भी अब मेरा साथ नहीं दे रही थी। लिहाजा मेरे सामने कोई चारा नहीं था। अब मैं बाकी की जिंदगी जेल में ही रहना चाहता हूं।’
पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि युवक पूरी तरह से परेशान नजर आ रहा है। उसे काउंसलिंग की जरूरत है। एसडीपीओ ने बताया कि युवक ने लगभग 5 घंटे तक पुलिस को परेशान किया। पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी कि युवक और उसके परिवार को सुरक्षित बचाया जाए। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *