राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी ने कहा-दर दर की ठोकरें खा रही है पत्नी
द न्यूज 15
नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने एक महिला का फोटो जारी कर कहा है कि सहारा में लाखों जमा कराने के बावजूद पति इनका इलाज न करा सका और काल के मुंह में समा गईं। विजय वर्मा ने कहा है कि यह महिला राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड ब्रांच की सहारा जमाकर्ता रही है। इसके पति ने कुराबड ब्रांच पर फील्ड कार्यकर्ता जितेन्द्र औदिच्य द्वारा छप्पन लाख रुपया जमा कराया था। जब कैंसर के इलाज के लिए उसे पैसों की जरुरत हुई तो सहारा ने उसे पैसा नहीं दिया। जिसके चलते पत्नी का इलाज न करा सका, मौत हो गई । अब वह दर दर की ठोकरें खा रहा है। उन्होंने कहा है कि हालांकि जितेन्द्र औदिच्य द्वारा कुछ भुगतान कराया भी गया पर जितेन्द्र औदिच्य और निवेशकर्ता के बार-बार निवेदन करने पर मनीष औदिच्य कुराबड ब्रांच ठाकुर दास वैष्णव सेवाश्रम ब्रांच के जोनल कमेटी के मेंबर देवेंद्र ट्रेलर सेक्टर 11 के मैनेजर साहब देवेंद्र सिंह चुंडावत रीजनल मैनेजर सेक्टर 11 उदयपुर जोनल चीफ अब्दुल कामरान को कई बार फोन के मार्फत लिखित में अवगत कराया। कि इनको कैंसर की बीमारी है कैसे भी करके इनका भुगतान दिया जाए, बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इलाज के अभाव में जमाकर्ता इस दुनिया से चल बसी, जोनल कमेटी के मेंबर के ने एजेंट को धमकी दी कि अगर मैनेजर पर मनीष और इस पर भुगतान के लिए दबाव बनाया गया तो अगर परेशान होकर मनीष औदीच्य ने कोई गलत कदम उठाया तो उस एजेंट की जिम्मेदारी होगी, जो अपने निवेशकर्ता के लिए भुगतान मांग रहा था, उसके जवाब में एजेंट ने निवेशकर्ता की जिम्मेदारी के बारे में पूछा तो पल्ला झाड़ लिया, जोनल कमेटी के मेंबर ने कहा है कि वह जिम्मेदारी कंपनी के अधिकारियों की होगी संस्था की होगी। इसलिए साथियों अभी समय है जागने का और जगाने का अपने भुगतान के लिए ज्यादा से ज्यादा कानूनी कार्रवाई करें लड़ाई लड़े और इस जमा करता को भगवान के के दरबार में स्थान मिले यही हमारी प्रार्थना है। आमजन से अपील है कि सहारा इंडिया मैनेजमेंट के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कानूनी कार्रवाई करें और अपने भुगतान को सुरक्षित करें।