जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मानवाधिकार दिवस 10दिसंवर को ग्लोबल ह्युमेन राइट्स प्रोटेक्शन फोरम द्वारा नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत तथा नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 25लोगो को इन्टरनेशनल ह्युमेन राइट्स अवार्ड से नवाजा गया। नेपाल से संविधान सभा सदस्य नेत्र विक्रम साह, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह,कैंसर तथा किडनी रोग विशेषज्ञ हैम्योपैथिक डॉ.उपेन्द्र साह, समाजसेविका सुनीता साह क्रांति , पत्रकार मिश्री लाल मधुकर सहित अन्य को प्रदान किया गया है। ग्लोबल ह्युमेन राइट्स प्रोटेक्शन फोरम अध्यक्ष महेंद्र सरकार की अध्यक्षता मेंनयी दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सभी को प्रशस्ति पत्र,मेडल तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कुछ अवार्ड में चयनित व्यक्ति नयी दिल्ली नहीं पहुंचे थे। उन्हें डाक द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा अंगवस्त्र भेजा गया। ग्लोबल ह्युमेन राइट्स प्रोटेक्शन फोरम भारत में मानवाधिकार पर कार्य कर रही है।