समस्तीपुर (पूसा):
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, पूसा टाइप-1 में मंगलवार को गर्भाशय (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस विशेष शिविर में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की करीब 80 छात्राओं को टीका लगाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार और अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में अभियान संचालित किया गया। यह टीका बच्चेदानी कैंसर, मुंह का कैंसर और त्वचा संबंधित कैंसर जैसे गंभीर रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है।
निशुल्क टीकाकरण, आम लोगों के लिए बड़ी राहत:
पदाधिकारियों ने बताया कि यह टीका बाजार में निजी तौर पर ₹3,000 से ₹10,000 तक में उपलब्ध होता है, लेकिन सरकार द्वारा यह पूरी तरह निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिले में पहले चरण में केवल 600 डोज ही उपलब्ध कराए गए हैं।
अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन:
इस शिविर में पूसा पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, बीईओ पूसा पूनम कुमारी, बीपीओ डॉ. विशाल कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सोहैल नकवी शेर, डीईओ चंदन कुमार, नर्स नताशा एवं अर्चना कुमारी, विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका मालती कुमारी और पूनम कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने छात्राओं को टीकाकरण के महत्व और इससे जुड़ी जागरूकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर दिया गया यह टीका बच्चियों के भविष्य को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने में मददगार होगा।