The News15

PAN- Aadhar Link: क्या आपने अपना PAN – Aadhaar लिंक किया? अगर नहीं तो 31 मार्च से पहले करें, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

PAN card-Aadhar Card link

PAN card-Aadhar Card link

Spread the love

PAN- Aadhar Link: भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला आधार कार्ड, हर एक भारतीय के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र है। वहीं PAN card यानी स्थाई खाता नंबर टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। ये दोनो ही पहचान पत्र हमारे लिए बेहद ज़रुरी दस्तावोज हैं। फिर भले ही आप नौकरीपेशा हों या फिर आप एक स्टूडेंट हों ।

हम काफी समय से देख रहें है कि, सरकार बार बार लोगों से आग्रह कर रही है कि आप अपना PAN card – Aadhaar card से लिंक जल्दी करवा लें। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों ने ये अभी तक नहीं किया है। मीडिया रिपोर्टस के अुसार करीब 13 करोड़ लोग हैं जिन्होंने ये अभी तक नहीं किया । अगर आप भी उन्हीं में से है तो 31 मार्च से पहले लिंक जरूर करवा लें।अगर आप सोच रहें है कि नहीं करवाएंगे तो क्या ही होगा, तो हम आपको बता दें कि अगर आपने 31 मार्च से पहले Pan- Aadhaar लिंक नहीं करवाया तो

1. आपको 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

2. पैन-आधार की सेवाएं आप प्राप्त नहीं कर पाएंगे

कैसे लिंक करें ?

आप असानी से घर बैठे-बैठे अपना PAN card- Aadhaar card से लिंक कर सकते हैं, कुछ असान steps फौलो करके:

1. लिंक करने के लिए आप इस वैबसाइट पर लॉग इन करें https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

2. इसके बाद Quick links सेक्शन पर जाएं, फिर link Aadhaar option पर क्लिक करें

3. अब आप अपना PAN और Aadhaar नंबर एंटर करें

4. इसके बाद verify करें, ‘I validate my Aadhar details option’ पर क्लिक करके

5. इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगा बस फिर उसे enter करें और इसी के साथ आपका PAN-Aadhaar से लिंक हो जाएगा ।

बस इन्हीं steps को फौलो करके आप 31 मार्च से पहले अपना PAN card- Aadhaar card से जल्दी लिंक करें ।