Site icon

इतनी ठंड में Footpath पर कैसे सोते है ये लोग ?

दिल्ली में लगातार कड़ाके की ठंड पर रही है! गरीब लोग जो कूड़ा- करकट बीन कर अपना गुज़ारा करते है और मजबूरन फुटपाथ पर सोने को विवश है उन लोगो को कितनी परेशानी होती है इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते! जिस वक्त आप अपने घर से निकालने को एक पल को सोचेंगे वही इस ठिठुरन भरी रात में बेसहारा लोग फुटपाथ और पार्क्स में सोने को विवश है ! फ़ोथपाथी गरीब लोगो का कहना है की सरकार की तरफ़ से उन्हें किसी तरह कि कोई सुविधा नहीं दी जा रही ! वे कूड़ा बीन कर 2 वक़्त की रोटी का गुज़ारा करते है ! और अलाव जला कर ठंड से बचते है!

Exit mobile version