Site icon

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

 डॉक्टर की किया गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

मुजफ्फरपुर: जिले के एन.एच 77 पर मुकसूदपुर और धर्मपुर चौक के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के पास आज एक तेज रफ्तार किया कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी किसी डॉक्टर की बताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का सही पता चल सके।

Exit mobile version