ट्रक और डिज़ायर की भीषण टक्कर, दुल्हन समेत चार की मौत

 दूल्हा गंभीर रूप से घायल

वैशाली (मोहन कुमार सुधांशु)।

मंगलवार की अहले सुबह वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। समस्तीपुर-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और डिजायर कार की जोरदार भिड़ंत में नवविवाहिता समेत चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह से लौट रही डिजायर कार की सीधी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। मरने वालों में एक 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। घायलों को पहले हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

दुल्हन की पहचान नहीं, मृतकों में मां-बेटी भी शामिल:

मृतकों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबिता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी एवं आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में की गई है। नवविवाहिता की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

शादी से लौटते समय हुआ हादसा:

बताया जा रहा है कि दीनानाथ कुमार की शादी नवगछिया में संपन्न हुई थी। शादी के बाद बाराती वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायल दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी:

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही, पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *