Site icon

मां बाप की आंखों में बेटे के घर आने की आस

UP के साहिबाबाद जनकपुरी इलाके के एक बूढ़े मां बाप आज अपने बेटे को खोजने में लगे हुए हैं दरअसल यह बूढ़े मां बाप अपने 22 साल के बेटे को ढूढ़ते ढूंढते सरकार से लेकर प्रशासन तक के चक्कर खा चुके हैं जिस उम्र में बूढ़े मां बाप का सहारा इनका बेटा बनना चाहिए था उस उम्र में दोनों मां बाप अपने बेटे की तलाश में है मां दिन रात अपने बेटे के घर लौट आने के इंतजार में दरवाजे पर खड़ी सड़क को ताकती रहती है कि कब उसका बेटा घर लौटकर आएगा बूढ़े मां बाप ने हर मशक्कत कर अपनी बेटे को खोजने की कोशिश की लेकिन हमेशा नाकामयाब रहे। साथ ही तमाम इल्जाम सरकार और प्रशासन पर लगाते हुए बूढ़े मां बाप आज घर में अपनी बेटे की वापस लौटने की उम्मीद को लिए बैठे हैं देखी पूरी कहानी बूढ़े मां बाप की सिर्फ The News15 पर।

Exit mobile version