The News15

Himachal Pradesh: एक ऐसी अनोखी शादी जहां दुल्हा JCB में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचा | The News15

Spread the love

खबर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से है. यहां एक दूल्हा बर्फबारी के कारण अपनी दुल्हनिया लेने घोड़ी या फिर गाड़ी से नहीं, बल्कि JCB मशीन लेकर पहुंचा. दरअसल, जिस रास्ते से बारात जानी थी, उस रास्ते पर तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम गई थी, सुचना के अनुसार, बारात को संगड़ाह के पास जावगा से सौंफर गांव जाना था लेकिन संगड़ाह से लगभग आठ किलोमीटर आगे बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो चुकी थी. पहले तो जेसीबी की सहायता से बर्फ हटाने की कोशिश की गई. पर जब बात नहीं बनी तो दूल्हा, परिवार और बरातियों संग जेसीबी से ही दुल्हन लेने चल दिया.