Site icon

समस्तीपुर-पूसा रोड में एक घायल व्यक्ति को मदद कर जान बचाया

समस्तीपुर। पूसा रोड के बेला चौक पर एक टोटो पे सवार व्यक्ति अचानक गिर गया और उसके सर से टोटो का पिछला चक्का चढ़ जाता है उसके बाद उसका सर जख़्मी हो जाता है, जिससे वो मुरछित हो गाय लेकिन देखने वाले दर्जनों लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने मदद नहीं किया वहां से एक शिक्षक गुजर रहे थे, तभी उन्होंने मानवता दिखाते हुए जल्दी जल्दी मे उस घायल व्यक्ति को बड़ी मसक्कत से टोटो पर उसको चढ़ाते है और उलटी पुलटी किए हुए व्यक्ति को पानी हाथ मुँह धोते है और जल्दी टोटो वाले को बोलते इन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाइये!शिक्षक से जब पूछा जाता है की कौन व्यक्ति है तो उन्होंने बताया राहगीर लगता है सायद समस्तीपुर के तरफ गाड़ी जा रही वही कही का होगा और उन्होंने अपने बारे मे बताया की मैं पाठशाला साइंस कोचिंग का शिक्षक और हर इंसान मानवता प्रेम करुणा और इंसानियत होना चाहिए।

Exit mobile version