The News15

बन्दरा में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिया कुष्ठ रोग से मुक्ति का संकल्प

Spread the love

मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा कर्मियों ने कुष्ठ रोगियों से भेदभाव समाप्त करने और रोगियों को उचित उपचार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।

पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे कुष्ठ रोगियों से आम नागरिकों की तरह मिलेंगे और उनके प्रति कोई भेदभाव नहीं करेंगे। साथ ही, बीमारी की पहचान होने पर मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने और उन्हें दवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई गई।इस दौरान पीएचसी से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।