ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर में लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

0
4
Spread the love

मंडावर – (बिजनौर) शेखर सिंह महासचिव अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर एवं प्रबंधक ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति (अप समिति बिजनौर) के प्रयास से ए•डी•एन• जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर में दिनाॅंक 24 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को एक स्वास्थ परीक्षण शिविर विवेक हॉस्पिटल बिजनौर के सौजन्य से आयोजित होने जा रहा है l इस स्वास्थ परीक्षण शिविर में आँखों के, बच्चों के तथा जनरल फिजिशियन डॉक्टर आ रहे हैं l स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समय प्रात: 10 बजे से रहेगा।शेखर सिंह ने बताया कि अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति,समिति संस्थापक ठाकुर इंदल सिंह के नेतृत्व में सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के युवा वर्ग को प्रोत्साहित कर जागरूक करने का कार्य भी समिति कर रही है,शेखर सिंह राजपूत महासचिव,एवं पवन कुमार मीडिया प्रभारी ने सभी स्वजातीय बंधुओं एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here