हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा चालक प्रशिक्षणार्थियों को नशे के विरुद्ध किया जागरूक

0
10
Spread the love

नशामुक्त होगा हरियाणा और मिलकर सारे जोर लगाना-डॉ अशोक कुमार वर्मा

करनाल, (विसु)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदन किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम करते हैं। वे आज हरियाणा राज्य परिवहन करनाल में चालक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे थे। कार्यक्रम 60 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य परिवहन करनाल से देवेंद्र कुमार और विनोद कुमार ने सहयोग किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया और बताया कि कोई भी नशा मनुष्य के लिए अभिशाप है। प्रतिबंधित नशे पर कुठाराघात करते हुए कहा कि यदि प्रतिबंधित नशे मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छे होते तो सरकार इनके लिए लाइसेंस देकर ठेके खोल देती। उन्होंने बताया कि ये नशे पहले तो बाहर से आते थे लेकिन अब तो नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों द्वारा यहाँ भी निर्माण किया जा रहा है जो एक बहुत बड़ी चुनौती है। यद्यपि पुलिस और एनसीबी नशा मुक्त अभियान में बहुत ही अथक प्रयास कर रही है तथापि प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना अति अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here