97 अवैध नशीले ट्रामाड़ोल केपसूल और 105 अवैध नशीले अप्रजोलम केपसूल हुए बरामद
पानीपत/करनाल (विसु)। हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की करनाल यूनिट ने पानीपत जिले के मतलोडा मे अवैध नशीली दवाईया मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को सील करवाया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार के निर्देशन में उप निरिक्षक विनोद अपनी टीम के साथ थाना मतलोंडा, पानीपत के एरिया मे मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि चौधरी मेडिकल स्टोर का संचालक अपने मेडिकल स्टोर से अवैध नशीली दवाईयो/कपसूलों की खरीद फ़रोकत कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ड़्रग कन्ट्रोल ऑफिसर जिला पानीपत श्री पवन कुमार को मोका पर बुलाया गया। जो चौधरी मेडिकल स्टोर की नियमानुसार तलाशी लेने पर 97 अवैध नशीले ट्रामाड़ोल केपसूल, 105 अवैध नशीले अप्रजोलम केपसूल और अन्य प्रतिबंधित दवाईयाँ तथा अनियमितताऐ मिली। ड़्रग कन्ट्रोल ऑफिसर द्वारा चौधरी मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ Drug and cosmetic Act के तहत कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल या किसी भी माध्यम से जुड़े सभी अपराधियों पर हरियाणा एनसीबी कड़ी नजर बनाए हुए है। ताकि समाज को नशे से मुक्त बनाया जा सके। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।