गत महीने आरएसएस के कई पदाधिकारियों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चाय और नाश्ते के लिए अपने घर आमंत्रित किया था। आरएसएस प्रचारक हरियाणा में उनके लंबे शासनकाल को लेकर तारीफों से भरे हुए थे।
आरएसएस के पूर्व प्रचारक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी कुर्सी जाने की आशंका जताई है। यह वाकया बीते महीने सीएम खट्टर के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारियों के साथ चाय नाश्ते पर हुई चर्चा के दौरान सामने आया है। सीएम खट्टर ने अपनी आशंका के लिए संगठन में काम के दौरे के अपने पुराने साथी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकेत को समझने की कोशिश को आधार बनाया है।
दरअसल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को संदेह है कि वह जल्द ही अपनी कुर्सी गंवा सकते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे मुलाकात के दौरान उत्सुकता से पूछा था कि कि क्या वह खुश हैं ? खट्टर ने पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि उन्हें इतना जबर्दस्त अवसर देने के लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। खट्टर कभी एक ही घर में साथ रहने वाले पीएम मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं कि यह उनके संकेत देने का गूढ़ तरीका था कि वह जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय हो सकता है।
पिछले हफ्ते हरियाणा में जिला परिषद समेत पंचायत निकाय चुनाव के निराशाजनक नतीजे बताते हैं कि पीएम मोदी को शायद पहले ही आभास हो गया था कि राज्य में बीजेपी के साथ सब ठीक नहीं है। इसका लेकर राज्य की राजनीति में दबी जुबान में चर्चा होने लगी है। हालांकि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी पड़ोसी राज्य हरियाणा के सीएम खट्टर को स्टार प्रचारक की तरह बीजेपी ने सामने किया था।