Site icon The News15

हरिनारायण राजभर ने राकेश टिकैत पर साधा निशाना | The News 15

राकेश टिकैत हरिनारायण राजभर

किसान आंदोलन को चलते सालभर से ऊपर हो गया है और उनकी मांग को सरकार ने पूरा कर दिया, लेकिन अब भी किसानो का आंदोलन जारी है। ऐसे में आंदोलन के चलते 700 किसानो की मौत का मुआवज़ा मांग रहे राकेश टिकैत को निशाना बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने एक वीडियो जारी किया। पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने अपने इस वीडियो में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को 700 किसानो की मौत का जिम्मेदार ठहराया है और राकेश टिकैत के खिलाफ केस दर्ज कर सम्मपति को ज़ब्त करने की मांग की है। यही नहीं हरिनारायण राजभर ने कृषि कानूनों के वापस होने पर यह कुछ खालिस्तानियो की जीत बतायी है। हरिनारायण राजभर ने अपने आगे के वीडियो में राकेश टिकैत और आंदोलनकारी किसान नेताओ को उग्रवादी भी बताया है।

Exit mobile version