Site icon The News15

हापुड़ : योगी राज में कितना हो पाया ब्रजघाट गढ़ गंगा का विकास ?

गढ़मुक्तेश्वर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद हापुड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित है जो नई दिल्ली से जुड़ता है। बृजघाट का पुल टोल प्लाजा के पास गंगा नदी से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। गढ़मुक्तेश्वर एक प्राचीन और ऐतिहासिक स्थान है जिसका उल्लेख भागवत में किया गया है पुराण और महाभारत में ऐसे दावे हैं कि यह का एक प्राचीन समय में पांडवो की राजधानी हस्तिनापुर का ही हिस्सा था। गढ़मुक्तेश्वर का नाम भगवान परशुराम ने मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया है मीराबाई की रेती मुक्तेश्वर मंदिर के ठीक सामने स्थित एक पर्यटन स्थल है। गंगा घाट पर दिन में दो बार आरती की जाती है गढ़मुक्तेश्वर मंदिर और गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट दोनों ही अलग अलग है लेकिन एक ही जिले में है बृजघाट गढ़ गंगा हापुड़ में कुछ छोटे और बड़े मंदिर हैं। और यहां नौकायान की भी व्यवस्था है और जनता अनुसार योगी राज में यहां का विकास भी हुआ है देखिए पूरा वीडियो और दर्शन कीजिए गंगा गढ़ ब्रजघाट के The News15 पर

Exit mobile version