प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में नवगठित छात्र परिषद की कमान सौंपी

ऋषि तिवारी
नोएडा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में नवगठित छात्र परिषद की कमान सौंपी गई भावी कर्णधारों के हाथों में, शपथ ग्रहण के पश्चात जय हिंद के उद्घोष से गूँज उठा प्रांगण आज के छात्र जो देश के भावी कर्णधार हैं, उनमें नैतिक व व्यावहारिक गुणों के विकास को लक्ष्यीकृत करके प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में सत्र 2024-25 के लिए नव-निर्वाचित छात्र परिषद का शपथग्रहण समारोह बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा गीत अग्रवाल तथा इशिता सिंह ने समारोह की मुख्य अतिथि ड्यूथीमनी चंद्रन (संस्थापक प्राचार्या-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), विशिष्ट अतिथि- विक्की रावत (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के आर्किटेक्ट) अमिता त्रेहन (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की इंटीरियर डिजाइनर), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, श्याम बंसल, कौस्तुभ रावत, नंदिनी रावत, अभिभावकों तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया।

प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय के निदेशक तथा उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए नव निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को अपने उत्तरदायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई और विद्यालय को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में अपना भरसक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

आयोजन समिति की संयोजिका श्रीमती अर्पना सक्सैना ने विद्यालय की नवनिर्वाचित छात्र परिषद तथा विद्यालय के चारों सदनों – एंड्रोमिडा, ऑरायन, पिगेसिस तथा फीनिक्स सदन के नाम का महत्व तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *