तेज आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित
मोतिहारी: जिले के अरेराज और सुगौली क्षेत्र में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके कुछ ही देर बाद ओलावृष्टि होने लगी। अचानक बदले मौसम के मिजाज से आमजन को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन ओलों की मार से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ओले मटर के दानों जैसे थे और करीब 10 से 15 मिनट तक गिरे। इससे खेतों में खड़ी सब्जी और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, आंधी की वजह से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें भी हैं।
प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की क्षति का आकलन नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक जिले में हल्के से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
Leave a Reply